हर पल का साथी हो गया मोबाइल फ़ोन


मंहगा मोबाइल रखना आज हर किसी के लिए स्टेटस सिम्बल बनता जा रहा है.यूथ के लिए तो ये एक एसा साथी है जिसके बिना वो एक पल नहीं रह सकते.आज हर किसी के लिए मंहगा मोबाइल रखना,एक स्टाइल स्टेटमेंट और प्रेस्टीज सिम्बल बन गया है.हाल ही में मेरे एक कलीग ने ब्लैकबेरी का मोबाइल फ़ोन ख़रीदा है.वो जब कभी घर या ऑफिस से बाहर जाते है तो उसी फ़ोन से ई-मेल करते है और नेट सर्फिंग भी.उनकी नजर में किसी के पास मंहगा मोबाइल फ़ोन होना,उसके अच्छे स्टेटस सिम्बल की पहचान है.यूथ तो खासकर इसी विचार धारा से प्रभावित है.यूथ के लिए मोबाइल फोन उसकी लाइफ स्टाइल का सिर्फ हिस्सा ही नहीं है बल्कि एक ऐसा साथी है,जिसके बिना वह एक पल नहीं रह सकते है.आज मोबाइल पर हर चीज अवेलेबल है.क्रिकेट,स्पोर्ट,टी.वी.शोज की इन्फोर्मेशन,फिल्म,रिव्यू,ज्योतिष,चुटकुले,वैलूएडेड या डेटा सर्विस सबकुछ.अब जब एक बटन दबाने पर सबकुछ अवेलेबल है तो भला यूथ इस टेक्नोलोजी को यूज करने में कैसे पीछे रहे.इसमें बहुत सी चीजे ऐसी है जो युवाओ को कैरियर चुनने के लिए सहायता करती है.लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल किया करते है.यूथ इस टेक्नोलाजी का जमकर इस्तेमाल करते है.और इसके लिए कोई भी कीमत खर्च करने के लिए तैयार है.मुझे लगता है कि आइडिया का एड जल्द ही रियलिस्टिक हो जायेगा।


{ i-next १४ अप्रैल २०१० में प्रकाशित }

0 comments:

Post a Comment