ब्लॉग बोले तो...आपकी हमारी पर्सनल डायरी


सारा दिन क्या किया ! ऋतिक की लेटेस्ट फिल्म कौन है ! बिल गेट्स ने भारत यात्रा के दौरान क्या पाया ! सकीरा का लेटेस्ट एल्बम क्या है ! दादी के पुराने-पुराने नुस्खे की बदौलत जुकाम ठीक करने का प्रयोग सबको बताना या फिर आप सारी दुनिया को बताना चाहते है कि आप की फेवेरिट फ़ुटबाल टीम कौन सी है! और क्यों ! कहने और जानने के लिए आप के पास बहुत कुछ है और आप जैसे सैकड़ों लोग है जिनके पास शेयर करने के लिए ऐसे हजारों बातें है। इन्टरनेट की दुनियां में अपने दिल की बातें बताने का तरीका है ब्लॉग। जो पल भर में दुनियां के कोने-कोने में पढ़ा जायेगा। इन निजी ऑनलाइन दायरे की खाशियत यह है कि विचार निजी रखते हुए भी पूरी तरह से सामाजिक है। आज नारद, अक्षरधाम जैसे नाम हिंदी के ब्लॉग लिखने वाले लोग अपरिचित नहीं है। पंकज पचौरी,अविनाश,किशोर केशवानी,रविश कुमार,समेत ढेरों हिंदी के पत्रकार,पाठक और जिज्ञासु लोग ब्लागस्पाट पर मोहल्ला,कस्बा,खामखा,समकाल,सहित अलग-अलग नामों में उपस्थित है। यह कभी राजनीति पर बहस करते है तो कभी किसी सिने एक्टर पर,यहाँ पर अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रा पर भी टिकी बहस होती है। आज ब्लॉग जीवन में व्यक्तिगत डायरी का हिस्सा बन गए है जिसमें हर तरह की बातें शामिल होती है।


{14 जून 2010 i-next में प्रकाशित }