रोमांच,उत्साह और चुनौती का मतलब बाइकिंग



युवाओ के लिए आज बाइक सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन का जरिया न रहकर स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट बन गया है.मेरे एक दोस्त ने अभी हाल में ही यामाहा की एक स्पीड बाइक खरीदी है.उसने बाइक की पॉवर बढ़ाने के लिए साइलेंसर मोडिफाई करवा लिया है.उसका कहना है कि स्पीड उसका जुनून है.बाइक पर सवार होकर लॉन्ग ड्राइव का मजा ही अलग है.वह उस युवा वर्ग का प्रतिक है जिसके लिए मोटरसाइकिल महज सुविधा न होकर जिन्दादिली से भरपूर एक शौक बन चुका है.इस शौक को जुनून भी कहा जा सकता है.आज शहरों में जैसे,लखनऊ ,भोपाल,जयपुर,कोलकाता,मुंबई,आदि में ऐसे युवकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,जो बाइक को रोमांच,उत्साह और युवको युवकों जोड़ते है.यह पलक झपकते जीरो से ८० किलोमीटर की स्पीड में हवा को चीरते हुए निकलना चाहते है.डर और घबराहट जैसे शब्द इनकी डिक्शनरी में है ही नहीं.हवा से बातें करने वाली दो पहिये की गाड़ी में मनो उनकी दुनियां सिमटी हो.यह उनके लिए स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट बन गया है.लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ों के साथ लेटेस्ट मोडल की बाइक दीवाने है युवा.......




{i-next 2 अप्रैल 2010 को प्रकाशित }

0 comments:

Post a Comment