इंटरनेट.......क्या कुछ नहीं दिया तुमने


आज मैंने अपना कम्प्यूटर खोला तो मुझे अपने फ्रेंड का ई-मेल मिला कि उसे नौकरी मिल गयी है और आजकल वह विदेश में सेटल हो गया है.इस तरह आसानी से खुशियाँ बताने और लोगो से संपर्क साधने का मौका इन्टरनेट ही दे सकता है.आज इन्टरनेट के द्वारा हम एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ जान सकते है.एक खास बात यह है कि इन्टरनेट के जरिये सूचनाओं का विपुल भंडार हमें मिलता है.इससे कभी-कभी जिंदगी बहुत आसान हो जाती है.आज रेलवे टिकट,एयर टिकट,शापिंग ,चैट,सोशल साइट,जाब्स,गेम्स,घूमना-फिरना सहित अथाह जानकारी इन्टरनेट पर पल भर में उपलब्ध हो जाती है.इन्टरनेट पर कुछ ऐसी साइट्स है,जिनकी जबरदस्त चर्चा है.गूगल अर्थ भी ऐसी ही साइट है जो सैटेलाईट से पूरी दुनिया के नक़्शे को दिखा सकती है.छोटे से छोटे शहर की सड़क और घर तक आप देख सकते है.सिटी में बैठे हुए अपने गाँव के रास्तों को देख सकते है.सुरक्षा मामलों को लेकर इस पर काफी विवाद हो चूका है.आज लोगो ने इन्टरनेट पर अश्लील सामग्री डालने का जरिया बना लिया है.खैर जो भी हो यह हमें सोचना है कि हम प्रौद्योगिकी का प्रयोग किस दिशा में कर रहे है.अगर सही दिशा में कर रहे है तो यह यूजफुल है वरना यह काफी खतरनाक हो सकती है।


{i-next 3 जून 2010 में प्रकाशित }

1 comments:

Udan Tashtari said...

सच है...विवेकपूर्वक इस्तेमाल किया जाये तो बहुत काम की चीज है.




एक निवेदन:

कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये

वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:

डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..जितना सरल है इसे हटाना, उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये.

Post a Comment